सिरोही जालौर राजमार्ग स्थित बरलूट थाना क्षेत्र में जावाल मुक्ति धाम के सामने एक लोडिंग टेंपो और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई | हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जावाल अस्पताल में पहुँचाया गया। जहां से एक गंभीर घायल को सिरोही रेफर किया गया।
बताया जा रहा है की बरलूट थाना क्षेत्र के जावाल मुक्तिधाम के सामने एक तेज रफ्तार लोडिंग टेंपो और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, भिडंत में लोडिंग टेंपो में बैठे दो लोगों के साथ ही बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आप पास से गुजर रहे लोगों ने निजी वाहन की मदद से घायलों को जावाल की सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने बाइक सवार रतन लाल प्रजापत का प्राथमिक उपचार किया जिसके पश्चात उसे सिरोही रेफर कर दिया।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों ही वाहनों की रफ्तार तेज थी। हालांकि बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहन सड़क से हटवा कर पुलिस थाने रवाना किया। घटना की रिपोर्ट फिर रात तक किसी ने दर्ज नहीं करवाई।