दौसा के लालसोट में संवासा गांव के पास दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर तीन ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में दो ट्रकों के केबिन बुरी तरह से पिचक गए। हादसे में केबिन में फसे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे संवासा गांव के पास सवाई माधोपुर की ओर से दौसा की ओर आ रहे तीन ट्रकों में भिड़ंत हो गई। दो ट्रकों की केबिन क्षतिग्रस्त होकर पिचक गए। जिसमें दोनों ट्रकों के ड्राइवर और खलासी बुरी तरह फंस गए।
हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों ट्रकों में फंसे चारों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया वहीँ अन्य दो घायलों का लालसोट जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर जयपुर के लिए रेफर कर दिया।दोनों के मृतकों के शव लालसोट जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रकों को साइड में हटवा कर यातायात को सुचारु करवाया।