दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर स्थित पुलिया के पास धूलकोट गांव के पास पैदल जा रहे युवक को ट्रेलर ने कुचल दिया | हादसे में युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगते हुए कार्यवाही की मांग की |
जानकारी के अनुसार दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर स्थित पुलिया के पास धूलकोट गांव के पास सड़क किनारे पैदल जा रहे सब्जी व्यापारी बांदीकुई के झाडला ढाणी निवासी रमेश सैनी को ट्रेलर ने कुचल दिया जिससे उदकी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। वहीं ट्रेलर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। हादसे की सूचना पर परिजनों ने थाने पहुंचकर ट्रेलर चालक पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सुपुर्द किया। रमेश के भतीजे ने एक्सीडेंट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।