जयपुर के बिंदायका थाना इलाके के मुंडियारामसर में सोमवार को मोबाइल को लेकर मां-बेटी में झगड़ा हो गया। गुस्से में मां ने रॉड से बेटी के सिर पर वार कर दिया। सिर में चोट लगने से बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है और मामले की जाँच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार निकिता सिंह पुत्री बृजेश सिंह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। निकिता मोबाइल पर ज्यादा समय व्यतीत करती थी। करीब ढाई महीने पहले इसी कारण परिजन ने उसका मोबाइल छीन लिया था। कुछ दिनों पहले परिजन को विश्वास दिलाया कि वह मोबाइल ज्यादा यूज नहीं करेगी। परिजन ने सहमत होकर उसे दोबारा मोबाइल दे दिया। मोबाइल चलाते देखकर सुबह पिता बृजेश ने निकिता से मोबाइल ले लिया। मोबाइल स्विच ऑफ कर निकिता की मां सीता को अलमारी में रखने को दे दिया। पिता के निकलने के कुछ देर बाद निकिता की बड़ी बहन अपनी जॉब पर चली गई। छोटा भाई खेलने के लिए दोस्तों के पास चला गया। पीछे से मोबाइल देने को लेकर निकिता ने मां से झगड़ा शुरू कर दिया। इसी को लेकर दोनों में बहस और हाथापाई हो गई। इसके बाद निकिता ने गुस्से में पास रखी रॉड से मां के सिर में वार किया। सीता के सिर से खून निकलने लगा। गुस्से में सीता ने रॉड छीन कर निकिता के सिर में मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने पर वह लहूलुहान होकर फर्श पर गिर गई।
बेहोशी की हालत में बेटी को गिरा देखकर मां सीता के होश उड़ गए। उसने पति बृजेश को कॉल कर घटना के बारे में बताया। बृजेश के घर आने पर उसने तुरंत 108 एम्बुलेंस को बुलाया। एम्बुलेंस पहुंचने पर ड्राइवर को शक हुआ और महिला के सिर पर चोट देखकर ड्राइवर का शक बढ़ गया। एम्बुलेंस ड्राइवर ने बिंदायका थाने को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जांच कर तुरंत निकिता को SMS हॉस्पिटल भिजवाया।
मौके पर लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ी निकिता के पास लाल रंग की साड़ी भी पड़ी थी। पुलिस द्वारा पूछने पर उसकी मां सीता ने बताया- निकिता सुसाइड की कोशिश कर रही थी। उसे रोकने के लिए पीछे भागी तो वह सिर के बल फर्श पर नीचे गिर गई। वहीं, पास ही प्लास्टिक की टूटी हुई कुर्सी भी पड़ी थी। पुलिस का कहना है कि जिस जगह साड़ी के साथ निकिता पड़ी थी। वहां लटकने की चीज लगी हुई नहीं थी, जिससे साड़ी बांधकर सुसाइड किया जाए।
परिजनों ने रिपोर्ट नहीं दी तो SHO भजनलाल की तरफ से हत्या का केस दर्ज किया गया, जिसकी जांच एसीपी बगरू करेंगे। पुलिस पूछताछ में आए सभी एंगल को लेकर जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।