भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवा इसकी पहचान के प्रयास शुरू किए थे।
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। सुचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने शव को भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। युवक की पहचान गुलाबपुरा के मनसुख पिता शिवालक सिंह के रूप में की। हादसे के बाद मृतक के परिजनों को सूचित किया गया और परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द किया गया |
बताया जा रहा है की मृतक रबड़ फैक्ट्री में काम करता है और 18 मई को सुबह करीब 9 बजे घर से फैक्ट्री के निकला था और फिर वापस नहीं लौटा।मनसुख तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था ।युवक ने सुसाइड किया है अथवा वो किसी हादसे का शिकार हुआ इसका खुलासा नहीं हो पाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।