जयपुर – एंटी करप्शन डे पर एसीबी द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अपने ही विभाग के अधिकारी को रिश्वत लेते दबोचा गया | हाल ही में पिछले कुछ समय से एसीबी राजस्थान में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करता आ रहा है| इसी क्रम में अब एसीबी को अपने विभाग के घूसखोर अधिकारी के बारे में शिकायत मिली जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसीबी ने अपने ही विभाग के अधिकारी को दबोच लिया | इस मामले में एसीबी ने सबसे बड़ी पारदर्शिता दिखाते हुए अपने ही विभाग के अधिकारी के संबंध में कोई ढिलाई नहीं बरती | बताया जा रहा है कि एसीबी ने अपने ही विभाग एसीबी के एडिशनल एसपी भैरू लाल मीणा को ट्रैप किया जो वर्तमान में सवाई माधोपुर में कार्यरत था | बताया जा रहा है कि इस कार्यवाही में एडिशनल एसपी भेरुलाल मीणा रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हैं | उनके ऊपर 80 हजार रुपए की रिश्वत लिए जाने का आरोप है | इस मामले में एसीबी एएसपी पुष्पेन्द्र राठौड के नेतृत्व में कार्यवाही की गई थी | मौके पर आरोपी से रिश्वत की राशि बरामद की जा चुकी है | उक्त समस्त कार्यवाही डीजी बीएल सोनी-एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में की गई है | विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मीणा के संदर्भ में पिछले कुछ महीनों से लगातार रिश्वत लिए जाने की शिकायतें मिल रही थी जिस पर विभाग द्वारा सत्यापन कराकर घटना की पुष्टि की | उक्त मामला विभाग के ही अधिकारी से संबंधित होने के कारण कार्यवाही पूरी गोपनीयता से की गई | उक्त कार्यवाही एसीबी की राजस्थान में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है |
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)