जयपुर, जयपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। विवाहिता के पिता ने पति, ससुर व सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व हत्या किए जाने का मामला दर्ज कराया है। वही ससुराल पक्ष का कहना है कि उसने कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह कमरे में गए तो उसका शव लटकता हुआ मिला। पुलिस ने विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कालूराम मीणा पुत्र मेवाराम मीणा निवासी चंदवाजी जयपुर ने बताया कि उसकी बेटी मीनू की शादी गिर्राज मीणा पुत्र कैलाश चंद के साथ हुई थी। गोना करने के बाद से ही पति, सास-ससुर उसकी बेटी पर मोटरसाइकिल लाने का दबाव बनाने लगे थे। घर में खाने पीने के लिए भी ताने देने लगे थे। छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ मारपीट करने लग गए थे। उसे कई बार मारने का प्रयास भी किया गया। उसकी बेटी ने उन्हें कई बार मारपीट व बाइक लाने की बात कही थी। मैंने बेटी को किसी तरह समझा कर कुछ दिनों में सब ठीक होने का हवाला दिया। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को गिर्राज ने फोन कर कहा कि मीनू मरी हुई मिली है। यह सुनकर वह घबरा गया। पूछने पर उसने बोला कि मीनू ने फांसी लगा ली है।
बेटी की मौत की खबर सुनकर घर पर पहुंचे तो पुलिस और परिजनों के पहुंचने से पहले ही मीनू का फंदा खोलकर नीचे उतार लिया था। जिस साड़ी से फंदा लगाया था वह भी नहीं मिली थी। उनका आरोप है कि मीनू की ससुराल पक्ष ने हत्या कर दी है। उन्होंने महिला थाना नार्थ में बेटी की हत्या व दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)