ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पिछले कई दिनों से तलाक की अफवाहों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच अब ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम को चीयर करते देखा गया है।हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स इंडिया द्वारा प्रो कबड्डी लीग का एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, आराध्या बच्चन और अमिताभ मिलकर कबड्डी टीम जयपुर पिंक पेंथर को सपोर्ट करते दिखे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम को सपोर्ट करते हुए पूरा बच्चन परिवार काफी खुश नजर आ रहा है। वहीं टीम के जीतने पर पूरा परिवार खुशी से झूम उठा।
प्रो कबड्डी लीग का मैच देखने पूरा बच्चन परिवार एक ही तरह की जर्सी पहनकर पहुंचा था। आराध्या आगे की तरफ बैठी थीं, जबकि ऐश्वर्या, अमिताभ बच्चन के साथ बैठी थीं। अभिषेक बच्चन ने भी अपनी टीम जयपुर पिंक पेंथर का मैच अपने परिवार के साथ बैठकर देखा था।