वेटरन एक्टर आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी करते हुए सभी को चौंका दिया है।शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक्टर 60 साल के हैं और खबरों की मानें तो उन्होंने सीक्रेटली इंटीमेट सेरेमनी में दूसरी शादी कर ली है। आशीष विद्यार्थी ने असम की राजधानी गुवाहाटी की रहने वाली फैशन डिजाइनर और बिजनेसवुमन रुपाली बरुआ (Rupali Barua) से शादी की है।आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को कोर्ट में अपने दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में रूपाली बरुआ से शादी की है।दोनों ने कोलकाता में शादी की है।तस्वीरों में दोनों गले में वरमाला पहने हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं।
शादी के बाद आशीष विद्यार्थी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, ‘उम्र के इस पड़ाव पर मैंने रुपाली से शादी की है और मैं बहुत खुश हूं। हमनें आज सुबह कोर्ट में शादी की है और शाम को हमनें अपने करीबियों के लिए गेट टूगेदर सेरेमनी रखी है।’ वहीं रुपाली ने कहा कि, ‘हम कुछ दिनों पहले ही मिले हैं लेकिन फिर भी हमें इस रिश्ते पर विश्वास था और हमनें इसे आगे ले जाने के बारे में सोचा। हम दोनों इंटीमेट फंक्शन में शादी करना चाहते थे इसलिए हमें कोर्ट में मैरिज की।