राजधानी जयपुर के एक होटल में खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर युवक-युवतियों द्वारा होटल मालिक को पीटने का मामला सामने आया है | जानकारी के अनुसार खाना खाने के बाद पेमेंट को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। इसके बाद युवक-युवतियों ने होटल मालिक को पीटना शुरू कर दिया। होटल में लगे CCTV में तोड़फोड़ और मारपीट की करतूत कैद हो गई। इसके बाद चित्रकूट नगर थाने में दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज करवाई है।
बताया जा रहा है की रघुवीर सिंह राठौड़ निवासी केशव नगर सिविल लाइंस ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमे बताया है की विद्युत नगर चित्रकूट में उनका उत्सव नाम से होटल है। वह काउंटर पर बैठकर होटल संभाल रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे गौरव सोनी नाम का युवक होटल में आया। उसके साथ 3 युवक और 5 युवतियां भी थीं। गौरव सोनी ने होटल में खाने का ऑर्डर दिया। ऑर्डर के हिसाब से स्टाफ ने खाना बनाकर उसको सर्व कर दिया। होटल में आए सभी युवक-युवतियों ने खाना खाया। खाना खाने के बाद पेमेंट करने की बात पर खाना अच्छा नहीं होने की कहकर स्टाफ से कहासुनी करने लगे। काउंटर पर जाकर होटल मालिक रघुवीर सिंह से बहस करने लगे।खाने का पेमेंट नहीं करने की कहकर गुस्साए युवक-युवतियों ने अचानक हमला कर दिया। होटल ऑनर को पीटना शुरू कर दिया। स्टाफ के आने पर मारपीट कर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के एक-दूसरे से झगड़ने पर एक बार मामला शांत हो गया। इसके बाद दोबारा युवक-युवतियों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर मारपीट कर दी। धमकी देकर हमलावर वहां से फरार हो गए।
वहीं दुसरे पक्ष ने भी शिकायत दर्ज करवाई है जिसमे बताया है की राजगढ मध्यप्रदेश निवासी गौरव सोनी अपने परिवार के साथ जयपुर घुमने आया था | होटल के खाने में बदबू आ रही थी। स्टाफ को खाना बदलकर लाने के लिए कहने पर मना कर दिया। होटल स्टाफ ने बदतमीजी करना चालू कर दिया। काउंटर पर बैठे व्यक्ति के पास जाकर खाने की शिकायत की। काउंटर पर बैठा व्यक्ति भी गाली-गलौच करने लगा। चुपचाप पेमेंट करने को कहा। कहासुनी होने पर काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने मारने के लिए डंडा निकाल लिया। फिर होटल स्टाफ उनके साथ मारपीट करने लगा। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है |