मामला अलवर के नौगांवा में बारात में बज रहे डीजे को लेकर एक धार्मिक स्थल के बाहर लोगों ने बारातियों पर हमला कर दिया। हमले में 8 बाराती घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार अलवर के नौगांवा में मंदुका बास गांव में बारात सजकर डीजे और घोड़े बग्गी के साथ श्यामलाल के घर के लिए रवाना हुई। बारात एक धार्मिक स्थल के पास पहुंची तो वहां खड़े जावेद और मुश्ताक ने डीजे बंद करने को कहा। बारातियों ने जब उनका विरोध किया तो इस बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर उनके परिवार की महिलाएं भी हाथों में लाठी-डंडे लेकर आ गई। उन्होंने आते ही बारातियों पर हमला कर दिया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद आरोपियों ने पथराव कर दिया। हमले और पथराव में खुशी पुत्री दिलीप, उसके भाई सागर, कुलदीप, दीप, संदीप, पवन, रमेश और आशा पत्नी बंटू घायल हुए। घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया |
इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुशर्रफ,अनवर, मुनासिब, नजाकत, महिला जाहिदा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव में दबिश दी जा रही है। वहीं मामले में जांच की जा रही है, उसके बाद ही सही कारण सामने आएगा।