‘बालिका वधू’ फेम एक्ट्रेस अविका गौर पिछले 10 साल से साउथ इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तो नेपोटिज्म सबसे ज्यादा है। पर वहां इसके बारे में बात नहीं होती। हालांकि इस बारे में बॉलीवुड से ज्यादा चर्चा होती है। बता दें कि अविका जल्द ही रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘1920: हॉरर ऑफ द हार्ट’ में नजर आएंगी।
आरजे सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में अविका ने कहा कि देखिए जब स्टार पावर की बात आती है, तो साउथ में पूरा यही खेल है। जब हम नेपोटिज्म की बात करते हैं। तो साउथ में सबसे ज्यादा और एकदम सामने हैं। बस फर्क इतना है कि वहां इस बारे में कोई बात नहीं करता। वहां की ऑडियंस भी इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है।
अविका ने आगे कहा कि वही बॉलीवुड में तो बस एक बायस क्रिएट हो चुका है। यहां जो भी फिल्म बनती है, उसे पहले ही जज कर लिया जाता है। एक समय था जब बॉलीवुड में साउथ की कई फिल्मों का रिमेक बनाया और इसी वजह से लोगों को आज भी लगता है कि हम सिर्फ कॉपी करते हैं।
अविका गौर के करियर की पहली हाॅरर फिल्म इस महीने रिलीज होगी। अविका ने 2013 में तेलुगु फिल्म ‘उय्याला जम्पाला’ से डेब्यू किया था। पिछले 10 साल में उन्होंने साउथ की करीबन 13 फिल्मों में काम किया है। अविका गौर अब 23 जून को रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘1920: हॉरर ऑफ द हार्ट’ में लीड रोल में नजर आएंगी।
‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर दिया बड़ा बयान
175