बूंदी के कापरेन में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमे हनुमान जयंती के जागरण में युवक ने गांव के ही एक व्यक्ति के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और फरार हो गया जिसके बाद खून से लथपथ युवक अचेत हो गया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। घायल को गंभीर हालत में कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घायल के छोटे भाई रणजीत मीणा निवासी कोडक्या ने गांव के ही एक युवक तेजमल गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसमे बताया है की उसका बड़ा भाई बनवारी मीणा हनुमान जयंती पर आयोजित जागरण में गया था। वह लोगों के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान पुराणी रंजिश के चलते तेजमल हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और बनवारी के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद तेजमल फरार हो गया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। आरोपी फरार है, उसको पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं बनवारी का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया की उसके 12 से 15 सेंटीमीटर लंबा कट आया है। इसमें 15 टांके लगाए गए हैं। कुल्हाड़ी सिर की हड्डी को चीरते हुए नसों तक पहुंच गई थी। अभी उसकी स्थिति गंभीर है।
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com