पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में आबूरोड जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोजरा तिराहा के पास तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ की कार रोडवेज बस से टकरा गई। कार का एक तरफ का हिस्सा टकराने से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही की इस हादसे से कोई घायल नही हुआ |
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर शिवगंज में आयोजित सभा और सरूपगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ कार से आ रहे थे। स्वरूपगंज के पास धनारी स्थित हनुमानजी मंदिर में दर्शनार्थ तथा एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेने जाते समय कोजरा फोर लाइन हाइवे पर नागौर आगार की अनुबंधित देसूरी से आबूरोड की ओर जा रही रोडवेज बस से उनकी कार टकरा गई। कार का एक तरफ का हिस्सा टकराने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, कार सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। हादसे के दौरान रोडवेज बस चालक ने तत्काल ही बस को एक तरफ साइड में खड़ा किया और तिजारा विधायक बालकनाथ की कार के पास पहुंचकर माफी मांगी। इस पर उन्होंने भी बस चालक को माफ कर दिया और वहां से रवाना हो गए।