आज अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है लेकिन भजन लाल सरकार के द्वारा इससे पहले कई बड़ी घोषणाएं की है | अयोध्या जाने वाले श्रृद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सरकार 7 संभागो से बस सेवा शुरू करने वाली है | इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में राम मंदिर के दर्शन हेतु 3000 यात्रियों को 31 मार्च तक दर्शन करवाए जाएगे | सरकार के द्वारा सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण्य भी विकसित किया जावेगा | भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण (बीडा) भिवाड़ी द्वारा नवीन “श्रीराम जानकी आवासीय योजना” में विभिन्न आय वर्ग के 208 भूखण्ड भी आवंटित किए जाएंगे।
नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित की तैयारी
सरकार के द्वारा 5 जिलो में 6 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित की तैयारी है जिनका नाम ‘श्रीराम-जानकी’ औद्योगिक क्षेत्र होगा | यह औद्योगिक क्षेत्र कुन्ज बिहारीपुरा-जयपुर, सत्तासर-बीकानेर, बलारिया-सवाईमाधोपुर, जटलाव-सवाईमाधोपुर, रामसर-बाड़मेर और राजास-नागौर में विकसित किए जाएगे।