जैसलमेर के पोकरण कस्बे के व्यास सर्किल के पास स्थित पेट्रोलपंप पर शुक्रवार रात करीब 10 बजे पेट्रोल भरवाते समय एक मोटरसाइकिल में आग लग गई। कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों से आग पर समय पर काबू कर लिया जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक व्यक्ति पट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोलपंप आया और पेट्रोल भरवाने के बाद जब वह रुपए दे रहा था, उस दौरान अचानक बाइक की पेट्रोल टंकी में आग लग गई और पेट्रोल के कारण आग भड़क गई। इस घटना से आग की तेज लपटें उठने लगी और बाइक सवार ने मोटरसाइकिल नीचे पटककर दूर भागकर जान बचाई। इस दौरान पेट्रोल पंप पर खड़े लोगों कर्मचारियों में अफरातफरी मच गयी | कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू किया। आग पर तत्काल काबू कर लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया।