जैसलमेर-जोधपुर मार्ग पर रेंवतसिंह की ढाणी के पास एसयूवी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है की एमइएस में नौकरी करने वाले दामोदर सिंह पुत्र लालसिंह निवासी जैसलमेर अपनी ड्यूटी के बाद घर के लिए रवाना हो रहे थे। इतने में सडक़ पर तेज रफ़्तार से आ रही एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह उछल कर दूर गिरे। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गयी |
जानकारी के अनुसार एसयूवी चालक ने आगे चलकर वाहन रोका और दामोदर सिंह को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार एसयूवी चालक ने कोतवाली थाना में आकर दुर्घटना कारित करना कबूल किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।