मनियां थाना क्षेत्र के सुआ का बाग चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुँचाया।
जानकारी के अनुसार मृतक के भाई द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया है जिसमे बताया कि उसका भाई बाइक से अपने गांव बराबट से मनियां की ओर जा रहा था इसी दौरान सुआ का बाग चौराहे पर पीछे से तेज गति से आते हुए ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के दौरान ट्रक उसके भाई के ऊपर से होकर निकल गया।
घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो जाने के बाद पुलिस ने उसके शव को अस्पताल पहुंचाया। एएसआई ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, घटना के बाद मृतक युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।