खाजूवाला के गांव 3 पावली से पांच किलोमीटर आगे 34 केवाईडी सड़क पर मजदूरी कर घर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों का बैलेंस बिगड़ने पर सड़क पर स्लिप हुई बाइक से एक युवक की मौत हो गई वहीं एक घायल हो गया। घायलों को खाजूवाला में प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर किया गया।
बताया जा रहा है की अनिल कुमार पुत्र जगदीश कुमार और ओमप्रकाश पुत्र नेनुराम निवासी 3 पावली दोनों मजदूरी का काम करते थे। दोनो सिसाडा गांव में काम कर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में 34 केवाईडी सड़क पर बैलेंस बिगड़ने पर बाइक स्लिप हो गई और दोनों सड़क पर गिर गए। इसी दौरान वहीं से गुजर रहे सुनील कस्वां ने सड़क पर एक बाइक के पास दोनों को घायल देखकर अपने वाहन से सीएचसी खाजूवाला पहुंचाया, जहां अनिल की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बीकानेर रेफर किया गया |