बीसलपुर सिस्टम में पेयजल सप्लाई के लिए बिछाई गयी 117 किमी. लम्बी सीमेंट पाइप लाइन की मरम्मत के लिए दूदू, सांभर समेत पांच कस्बों के 405 गाँवों में 19 मार्च रात 11.30 बजे से 22 मार्च दोपहर 11.30 बजे तक पेयजल सप्लाई को शटडाउन किया जाएगा | शटडाउन के दौरान प्रभावित गांवों में टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति हाेगी। अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर द्वितीय अमिताभ शर्मा ने बताया है की इस 117 किमी. सीमेंट पाइप लाइन में 17 जगह लीकेज है और बहुत लम्बे समय से सप्लाई के दौरान पानी व्यर्थ वह रहा था | मरम्मत में और रख रखाव के बाद हर दिन लगभग 40 लाख लीटर से ज्यादा पानी की बचत होगी |
इन जगहों पर इतने समय के लिए शटडाउन –
इस मेगा शटडाउन के दौरान दूदू-पचेवर पंप हाउस से लाभान्वित 150 गावों में 19 मार्च रात 11.30 से 22 मार्च दोपहर 11.30 बजे तक लगभग 60 घंटे पेयजल सप्लाई बंद रहेगी | इसी तरह सांभर-नरेना पंप हाउस से लाभान्वित 255 गाँवो सहित सांभर, फुलेरा, जोबनेर, किशनगढ़ रेनवाल कस्बों में 19 मार्च रात 11.30 से 22 मार्च रात 11.30 बजे तक पेयजल सप्लाई बंद रहेगी | वहीं मालपुरा-मोर पंप हाउस से लाभान्वित 134 गाँवो में भी 19 मार्च रात 11.30 से 21 मार्च रात 11.30 बजे तक कुल 48 घंटे पेयजल सप्लाई बंद रहेगी |
इस शटडाउन के दौरान टैंकरों द्वारा प्रभावित गावों में पेयजल की आपूर्ति होगी | लोगों से अपील है की सभी अपनी जरूरतों के अनुरूप पेयजल एकत्रित करके रखें |