गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी गुरुवार से हल्ला बोल आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है। प्रदेश के सभी उपखंड मुख्यालयों पर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे। हल्ला बोल आंदोलन में प्रदेश स्तर के 77 नेता उपखंड स्तर पर जाकर धरने प्रदर्शनों की अगुवाई करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जोधपुर के ओसियां में धरने पर बैठेंगे। ब्लॉक स्तर पर हो रहे धरना प्रदर्शनों में पार्टी के सभी पदाधिकारियों को शामिल होने की जिम्मेदारी दी गई है। राजधानी जयपुर में भी धरने प्रदर्शन रखे हैं।
बीजेपी के हल्ला बोल आंदोलन का दूसरा फेस नवंबर में शुरू होगा। नवंबर में सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन होंगे। 15 दिसंबर को जयपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ बड़ी रैली करने का भी फैसला लिया गया है। दिसंबर की रैली में बीजेपी ने दो लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जुटाने का दावा किया है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। हर वर्ग से छल किया है। सरकार को अब हर स्तर पर चेताने के लिए आंदोलन ही रास्ता बचा है। जनता से किए गए हर वादे पर सरकार विफल साबित हुई है। प्रदेश क्राइम कैपिटल बन चुका है। भर्तियों में धांधली आम बात हो चुकी है। कांग्रेस सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है। राज्य में बड़ी बिजली दरें, आए दिन हो रहे अपराध, बहन बेटियों पर हो रहे अत्याचार, किसान कर्ज माफी, परीक्षाओं में धांधली, लंबित भर्तियों के मुद्दों पर हल्ला बोल आंदोलन किया है।
नवंबर में कांग्रेस बीजेपी दोनों आंदोलन मोड पर आमने सामने-
नवंबर में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही आंदोलन करने जा रहे हैं। कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नवंबर में जन जागरण अभियान की घोषणा करेगी। वही बीजेपी राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन करने जा रही है। नवंबर में दोनों पार्टियों के लिए आंदोलन का महीना रहने वाला है।
77 नेताओं को अलग-अलग जगहों पर धरने की अगुवाई करने-
हल्ला बोल आंदोलन के धरनों की अगुवाई के लिए 77 नेताओं को अलग-अलग जगह भेजा गया है। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जोधपुर के ओसिया, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर देवली, सांसद राजेंद्र गहलोत जोधपुर, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिणवां किशनगढ़, प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी बिलाड़ा, मुकेश दाधीच भरतपुर, नारायण सिंह देवल रानीवाड़ा, चंद्रकांता मेघवाल केशोरायपाटन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी नागौर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी बूंदी में धरने का नेतृत्व करेंगे।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)