बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान के खिलाफ बीएमसी ने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन का केस दर्ज कराया था। मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआइआर में गौहर पर कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन करते हुए बाहर घूमने और शूटिंग करने के आरोप लगाए थे। अब द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज ने भी गौहर के खिलाफ 2 महीने के लिए नॉन कोऑपरेशन नोटिस जारी किया है। एफ डब्ल्यू आई सी ई ने फिल्म की शूटिंग के लिए बीएमसी के बनाए कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर गौहर को यह नोटिस भेजा है।
एफ डब्ल्यू आई सी ई के प्रेसिडेंट बीएम तिवारी ने कहा “यह गौहर खान द्वारा किया गया बहुत ही गैर जिम्मेदाराना काम है। उसने ना केवल अपनी जान को जोखिम में डाला, बल्कि दूसरे लोगों की भी, जो सेट पर मौजूद थे उनकी भी जान जोखिम में डाली है।” इससे पहले गौहर की टीम की तरफ से स्टेटमेंट के जरिए क्लेरिफिकेशन दिया गया था। उनकी टीम ने कहा कि गौहर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया है और वे बीएमसी की सभी गाइडलाइंस को फॉलो करती हैं।
गौहर की टीम ने स्टेटमेंट में कहा “गौहर खान के लिए शुभकामनाएं देने और चिंता व्यक्त करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। आप सभी के लिए लेटेस्ट रिपोर्ट यह है कि कई बार कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद भी गौहर की रिपोर्ट नेगेटिव ही आई है। वह कानून का पालन करने वाली नागरिक है और बीएमसी के सभी मानदंडों का पालन करती है। यह सभी अटकलों को समाप्त करने की अपील है। गौहर खान उस चीज में सहयोग कर रही है जिसकी बीएमसी को आवश्यकता है।”
टीम ने आगे कहा “मीडिया से अनुरोध है कि वह किसी भी तरह की अटकलों पर ध्यान ना दें और गौहर के इस भावनात्मक समय का सम्मान करें। क्योंकि उन्होंने 10 दिन पहले ही अपने पिता को खो दिया था। गौहर वह हर चीज कर रही है जो बीएमसी उनसे उम्मीद कर रही हैं। इसलिए हमारा हाथ जोड़कर अनुरोध है कि यह दुख का समय खुद गौहर के लिए है उसका सम्मान करें।”
बता दें कि बीएमसी का आरोप था कि जब उनके कर्मचारी एक्ट्रेस के फ्लैट पर पहुंचे तो वहां का दरवाजा बंद मिला। बाद में पता चला कि एक्ट्रेस सूट के लिए बाहर गई है। इससे बाद बीएमसी ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में जाकर एक्ट्रेस के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और NDMA 151 बी में केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज करने के बाद एक पोस्ट में बीएमसी ने जानकारी दी कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के लिए गौहर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा