90 के दशक में बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से हंगामा मचाने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपना 46वाँ जन्मदिन मना रही है | 21 मार्च 1978 को जन्मीं रानी मुखर्जी एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं | जिनके पिता राम मुखर्जी एक जाने-माने प्रोड्यूसर थे और मां कृष्णा मुखर्जी एक सिंगर वहीं फिल्म इंडस्ट्री के फेमस फिल्ममेकर और डिस्ट्रीब्यूटर आदित्य चोपड़ा इनके पति हैं | रानी मुखर्जी ने अपने करियर में गुलाम, कुछ कुछ होता है, हर दिल जो प्यार करेगा, ब्लैक जैसी बहुत सी सुपरहिट फ़िल्में की है |
रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में पैदा होते ही उनके माता-पिता बदलने के अपने बचपन के किस्से का जिक्र किया था उन्होंने बताया की – उनका जिस हॉस्पिटल में जन्म हुआ था वहाँ भूल से रानी मुखर्जी की दूसरी नवजात बच्ची के साथ अदला-बदली हो गई थी | एक्ट्रेस गलती से पंजाबी परिवार के पास चली गई थी। जब रानी मुखर्जी की मां ने देखा की उनके पास जो बच्ची आई है वह उनकी बेटी नहीं है, तब उनकी मां ने हॉस्पिटल में खूब हल्ला मचाया और बताया कि उनकी बेटी की आंखें भूरी हैं जबकि जो बच्चा मेरे पास है उसकी आंखें भूरी नहीं हैं। तब रानी मुखर्जी पंजाबी परिवार के पास मिली थी।
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com