जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑफिशियल फीडबैक आईडी पर शुक्रवार को धमकी भरा ईमेल आया जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों के साथ ही एंटी बम स्क्वॉड ने सर्च अभियान चलाया। साइबर टीम भी जांच में जुट गई है।
एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार यात्रियों को फीडबैक के लिए दी गई आईडी पर आज ईमेल आया था। ईमेल करने वाले ने खुद को बेंगलूरु का होने की बात लिखी है। ईमेल में आरोपी ने धमकी दी की जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 गेट पर काले रंग के बैग में बम रखा हुआ है। मैं बेंगलुरु में बैठा हूं। पकड़ सको तो पकड़ लो। इसके बाद डॉग स्क्वॉड, एंटी बम स्क्वॉड और एयरपोर्ट की सभी सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाकर जांच शुरू की। लगभग डेढ़ घंटे की जांच में एयरपोर्ट एरिया में किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। मामले में एयरपोर्ट थाने में केस दर्ज करवा दिया गया है।
पिछले चार महीने में यह तीसरी बार है, जब जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले इसी साल 16 फरवरी और 2023 में 27 दिसंबर को एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी। दोनों बार ऑफिशियल कस्टमर केयर आईडी पर ईमेल आया था।