राजस्थान के भीलवाड़ा के बड़लियास थाना क्षेत्र के भकलिया गांव में 12 साल के बच्चे के हाथ में ईयरबड हुआ ब्लास्ट | भकलिया गांव में आइसक्रीम का ठेला लगाने वाले लादूराम का परिवार अपने बेटे राहुल (12) के साथ खेत पर गया था। ईयरबड में ब्लास्ट होने से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे की दो अंगुलियां फट गईं। वहीं आंख, सिर और पैर पर भी गहरे जख़्म आए हैं |
आसप पास काम कर रहे लोगो ने बताया की दोपहर 12:30 बजे के करीब राहुल खेत पर झूला झूलते हुए ब्लूटूथ से कनेक्ट ईयरबड से गाने सुन रहा था | अचानक गाना बंद होने पर राहुल ईयरबड्स को चार्जिंग केस में रख रहा था उसी समय चार्जिंग केस में ब्लास्ट हुआ जिससे राहुल के हाथ की 2 अंगुलियां फट गयी वहीं बच्चे की आंख और सिर में भी चोट लग गई | बच्चे को इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया है , जहां उसका इलाज किया जा रहा है |