अलवर के शिवाजी पार्क थाना अंतर्गत राठ नगर के पास आत्महत्या का मामला सामने आया है जिसमे एक विवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका सोनम पुत्री सतीश कुमार मेघवाल मीरका बसई की रहने वाली थी। उसका विवाह अलवर के गणपति विहार में मनोज कुमार पुत्र देबूराम से 4 मार्च 2024 को हुआ था। जो पटना में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत है।
जानकारी के अनुसार सोनम पीहर से अपने नाना एएसआई अमीलाल से मिलने की कहकर पुलिस लाइन अलवर के लिए घर से निकली थी। इस बीच उसने राठ नगर के समीप ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतका के परिजनों ने उसके पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। जिसमे उसके नाना अमीलाल ने बताया कि विवाह के समय ससुरालवालों ने किसी तरह के दहेज की कोई मांग नहीं की थी, लेकिन उन्होंने करीब 20 लाख रुपए खर्च किए। इसके कुछ दिन बाद ही सोनम का पति उससे कार की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज क्र मामले की जाँच शुरू कर दी है |
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com