राजस्थान के अनुपगढ जिले में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने बीती रात ड्रोन की आवाज सुनकर किया फायर इस फायर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। जहां ड्रोन गिरा वहां एक पैकेट में करीब 13 करोड़ रुपए कीमत की दो किलो 610 ग्राम हेरोइन मिली।
रावला थाने के एसएचओ के अनुसार रावला थाना क्षेत्र में आने वाली नेमीचंद पोस्ट के पास भारतीय सीमा में 1600 मीटर भीतर ड्रोन और हेरोइन बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 10 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त कर रहे जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी। जवानों ने ड्रोन की आवाज की तरफ एक राउंड फायर किया, जिससे ड्रोन गिर गया। जवानों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी नेमीचंद पोस्ट से 1600 मीटर भारत की ओर गांव 23 केडी की रोही में एक ड्रोन और एक पैकेट बरामद हुआ। बीएसएफ के अधिकारियों ने देर रात ही इसकी सूचना जोधपुर नारकोटिक्स विभाग को दी। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी बुधवार को मौके पर पहुंचे। बीएसएफ ने हेरोइन और ड्रोन उन्हें सौंप दिए। नारकोटिक्स विभाग मामले में कार्रवाई करेगा।