ब्यावर-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे-158 पर जवाजा इलाके में एक प्राइवेट बस ने बाइक से किराना की दुकान पर जा रहे 11वीं क्लास के स्टूडेंट को टक्कर मार दी | बस युवक को 40 फीट तक घसीटते हुए ले गई। इसके बाद स्थानीय लोग युवक को हॉस्पिटल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार ब्यावर-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे-158 पर जवाजा इलाके में शाहपुरा चौराहे पर ब्यावर से भीलवाड़ा की ओर जा रही बस ने बाइक सवार युवक गणपत सिंह को टक्कर मार दी। इसके बाद बस युवक को 40 फीट तक घसीटते हुए ले गई जिससे युवक गंभीर घायल हो गया | घायल हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बस को जब्त कर लिया है। गणपत सिंह के चाचा शाहपुरा निवासी पूर्ण सिंह की ओर से थाने में शिकायत दी गई है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।