श्रीडूंगरगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी एक बस के पीछे से तेज रफ़्तार कार टकरा गई। कार की गति तेज होने के कारण टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बस के नीचे घुस गई और क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
बताया जा रहा है की जयपुर से बीकानेर की ओर आ रही बस में सवार किसी यात्री को लघुशंका होने के कारण कित्तासर व बिग्गाबास रामसरा के बीच में बस को रुकवाया गया था। तभी पीछे से आई एक कार बस के पीछे से टकरा गई। घटना की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। हादसे में शैतानाराम पुत्र मंगलाराम निवासी ओसियां की मौत हो गई। वहीं घायल राजेश पुत्र राजकरण निवासी राजलदेसर की हालत गंभीर होने के कारण सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद कार बस के पिछले हिस्से के नीचे घुस गई और घायल कार में फंस गए। बस में सवार लोगों ने घायलों का निकालने का प्रयास किया। इसके बाद एक ट्रैक्टर में रस्सी बांध कर कार को पीछे खींचकर मुश्किल से घायलों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।