जयपुर के मानसरोवर में शिप्रापथ थाना इलाके में एक एसयूवी कार ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे को कुचल दिया जिसके बाद आस-पास के लोगों के चिल्लाने के बाद भी कार चालक ने कार नहीं रोकी और उसे भगा ले गया। परिजनों ने बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका उपचार चल रहा है। उसी दौरान पिता को फोन पर धमकी दी।
मानसरोवर निवासी वैभव चौधरी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमे बताया कि 6 अप्रैल की शाम को साढ़े चार साल का बेटा उज्ज्वल घर के बाहर खेल रहा था। तभी एक सफेद रंग की एसयूवी कार ने उज्ज्वल को टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिर गया। गाड़ी उसे कुचलते हुए निकल गई। टक्कर लगने के बाद चालक कार को दौड़ाता हुआ ले गया। इसके बाद आज आरोपी माफ़ी मांगने की बजाय उन्हें धमका रहा है और कह रहा कि कौनसी बड़ी बात हो गई। जो भी करना सोच समझकर करना। ऐसा न हो कि तुझे बाद में मेरे आगे पीछे भागना पड़े। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।