जैसलमेर के हड्डा गांव के पास स्कॉर्पियो के सामने अचानक ऊंट आ जाने से SUV बेकाबू हो गई जिससे आगे का टायर निकल गया। इससे कार पलटी खा गई। कार में सवार 6 लोगों में से 2 की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर घायल हो गये जिनको जोधपुर रेफर किया गया। वहीं 1 घायल का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
बताया जा रहा है की जैसलमेर से हड्डा की ओर स्कोर्पियो गाड़ी जा रही थी। इस दौरान हड्डा से 4 किलोमीटर दूर गाड़ी के सामने अचानक ऊंट आने से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया। बेकाबू होने से गाड़ी का एक टायर भी निकल गया। जिससे गाड़ी पलट गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहाँ इलाज के दौरान रमजान खान पुत्र बरसे खान और उर्स खान पुत्र गुड्डे खान निवासी बरसेखा की ढाणी, हड्डा की मौत हो गई। रिश्ते में दोनों चाचा भितिजा थे। वहीं आरब खान पुत्र बरसे खां का जिला अस्पताल में इलाज जारी है | इसके अल्वा गंभीर घायल हमीर खां पुत्र खुदु खान, फ़कीराराम पुत्र कस्तूराराम व सुमेरसिंह पुत्र भंवर सिंह को जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।