टोंक के सदर थाना इलाके में एक बेकाबू कार डिवाइडर कूदकर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी की कार और ट्रक दोनों ही सड़क किनारे पलट गए। हादसे में कार सवार 2 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। सुचना के बाद मौके पर पहुंची ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहाँ घायलों को भर्ती किया गया वहीं मृतकों के शव मोर्च्चुरी में रखवाए। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए देर रात को ही कोटा रेफर किया गया। सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए।
जानकारी के अनुसार कोटा के रहने वाले 5 दोस्त सीमलिया थाना इलाके के कल्याणपुरा निवासी प्रदुमन पुत्र ब्रजबिहारी मीणा, कल्याणपुरा निवासी राजकुमार पुत्र काशीलाल मेघवाल, दीगोद थाना क्षेत्र के मूंडला निवासी आयुष पुत्र ग्यारसी लाल मीणा, अयाना निवासी रूद्रेश पुत्र धनराज मीणा, सीमलिया निवासी सुरेंद्र उर्फ़ कालू पुत्र अमर लाल मीणा सभी शुक्रवार को घूमने के लिए जयपुर गए थे। इसके बाद वे रविवार को वापस जयपुर से लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब 9.30 बजे टोक शहर में एंट्री से पहले ही ये हादसा हो गया। हादसे में प्रदुमन और आयुष मीणा की मौत हो गई। वहीं राजकुमार मेघवाल, रूद्रेश और सुरेंद्र मीणा गंभीर घायल हो गए।
एक्सीडेंट की सूचना के 10 मिनट बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां दोनों वाहन रोड किनारे पड़े मिले। पुलिस ने सभी को बाहर निकला और अस्पताल पहुंचाया। जहां 2 युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि 3 घायलों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरु किया गया। घायलों के पास मिले आधार कार्ड समेत अन्य कागजात से उनकी पहचान की गई। बाद में पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हे घटनाक्रम की जानकारी देकर बुलाया। परिजन रविवार मध्य रात बाद टोंक पहुंचे। इधर तीनों घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर किया गया। परिजनों के आने पर सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर दोनों शव परिजनों को सुपुर्द किए गए। घटनास्थल पर ट्रक में मौके पर कोई नहीं मिला। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और उसका साथी मौके से भाग छूटे। ट्रक सफेद पाउडर के कट्टों से भरा हुआ था।