धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के छावईपुरा गांव के पास चलती कार का एक्सल टूट गया जिससे कार सड़क किनारे जाकर पलट गई। हादसे में कार में सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि 2 बच्चे सहित 4 लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पुष्पेंद्र अपनी पत्नी प्रीति, पुत्र हर्षवर्धन, पुत्री खुशी और अपनी बुआ सास विमला को लेकर अपने गांव पिनाहट से शनिवार को अपनी ससुराल गंगापुर सिटी गया था। वहां से रविवार को लौटते समय बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के छावईपुरा गांव के पास अचानक कार का एक्सल टूट गया। जिसके कारण कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को मौके पर स्विफ्ट डिजायर कार सड़क किनारे पलटी हुई मिली। मौके पर एम्बुलेंस कर्मियों ने घायल सभी लोगों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचाया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए लोगों की जानकारी उनको परिजनों को दी गई।