बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके के गांव पीपली बेरी में रिश्तेदारों को छोड़कर कार से घर लौट रहा था युवक घर से महज 1 किलोमीटर पहले कार बेकाबू होकर खाई में 3 बार पलटी जिससे युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है की पीपली बेरी गांव का रहने वाला कैलाश बामरला मंगलवार को अपने रिश्तेदारों को छोड़कर घर लौट रहा था। घर से करीब एक किलोमीटर पहले उसकी क्रेटा कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में जाकर तीन बार पलटी। कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। कार आगे और पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दि है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।