भीलवाड़ा जिले के रायला थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे एक युवक बाइक पर अपनी मां और बहन को लेकर गाँव जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक से तीनों उछल कर सड़क पर गिर गए। गंभीर चोट लगने के कारण बहन की मौत हो गई वहीँ उसका भाई और मां घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार रायला थाना क्षेत्र निवासी रमजू मोहम्मद पुत्र पीरू मोहम्मद अपनी मां सकीना बानो और बहन हुरमा पति खाजू मोहम्मद के साथ बाइक से गांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान रोड क्रॉस करते समय एक तेज रफ़्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिन्होंने पुलिस को सुचना दी और तीनों को एंबुलेंस से हॉस्पिटल भिजवाया।
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुरमा को उदयपुर रेफर किया गया जहाँ ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। रमजू का महात्मा गांधी हॉस्पिटल और सकीना बानो को प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।