अलवर शहर के आरआर अस्पताल और प्रिबगौम बेबी सेंटर में शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने छापा मारा | शुरुआती जांच में सामने आया कि मामला बच्चों को खरीदने-बेचने से जुड़ा है।
सुबह 9 बजे जयपुर और दिल्ली से सीबीआई की टीम शहर के 60 फीट रोड स्थित आर आर अस्पताल में पहुंची | यहां कल्कि टेस्ट ट्यूब बेबी या इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) सेंटर है। सामने आया है कि दिल्ली में कोख के सौदे को लेकर खुलासा हुआ था इसी के तहत तहत सीबीआई टीम आई थी | जैसे ही इस कार्रवाई के बारे में प्रिबगौम बेबी सेंटर के संचालक डॉ. पंकज गुप्ता को पता चला तो वे अस्पताल से जुड़े जरूरी डॉक्युमेंट लेकर फरार हो गए। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस बारे में बताया जाएगा।
अस्पताल में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्रवाई चली। इसके बाद टीम प्रिबगौम इंडो बेबी सेंटर पहुंची थी। सीबीआई अधिकारियों ने बताया प्रिबगौम इंडो बेबी सेंटर की डिलीवरी पहले कल्कि आईवीएफ सेंटर में होती थी। बताया जा रहा है की बच्चों के लेन-देन से जुड़ा मामला है | बताया कि बच्चों के लेन-देन से जुड़ा मामला है