देश में कोरोनावायरस कहर बरपा रहा भारत में गुरुवार को कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। गुरुवार को देश में कोरोनावायरस के 46163 नए केस आए हैं। साथ ही 607 लोगों की मौत हो गई। भारत सरकार में कोरोनावायरस के देखते हुए नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि यात्रियों को कोरोनावायरस की नेगेटिव रिपोर्ट से छूट देनी चाहिए।
ट्रैवल एडवाइजरी में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है। केंद्र सरकार की ओर से यात्रा के लिए कोरोनावायरस की अनिवार्यता को हटाया गया है। साथ में यह भी कहा गया है कि अगर किसी राज्य में अपने स्तर पर ऐसा नियम बनाया है तो इसकी सूचना देते रहें।
ट्रैवल एडवाइजरी में आ गया है कि आप लोगों को हवाई सड़क और रेल मार्ग से यात्रा करने में परेशानी नहीं होगी। इस संबंध में राज्य सरकारों से केंद्र की ओर से अपील की गई है। कि जिन यात्रियों के पास वैक्सीन लगवाने के सर्टिफिकेट मौजूद हैं उनसे rt-pcr रिपोर्ट न मांगी जाए।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा) www.Marmikdhara.in.(Hindi)
www.Marmikdhara.com(English)