एनडीए की अहम बैठक आज होगी
बिहार – बिहार में चुनाव परिणाम आने के बाद से यह कयास लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री बनेंगे | इस हेतु विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज एनडीए की बैठक होगी I जिसमें अगले मुख्यमंत्री के तौर पर नितीश कुमार का नाम फाइनल किया जाएगा | इस बैठक से पहले जेडीयू भी बैठक कर रहा है जिसमें नीतीश कुमार को जेडीयू का नेता चुना जाना तय है | एनडीए में चार घटक दल है जिनकी आज बैठक के बाद सर्वसम्मति से फैसला लिया जाएगा | सूत्रों से मिली खबर के अनुसार नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है | बैठक के बाद शपथ ग्रहण समारोह की तिथि की भी औपचारिक घोषणा की जाएगी | हालांकि बताया जा रहा है कि 16 तारीख इस हेतु पहले तय की गई थी लेकिन ऐसी कोई अधिकारिक घोषणा अभी फिलहाल नहीं हुई है | ऐसे में आज बिहार में बैठकों का दौर जारी है | एनडीए की बैठक के बाद बिहार के नए मुख्यमंत्री की अधिकारिक घोषणा हो जाएगी |
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)