संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूपीएससी की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा भारती एन रहे हैं।
मेड़ता के नगर सेठ चारभुजा नाथ एवं मीरा मंदिर के पुजारी की बेटी मुदिता शर्मा का चयन हुआ।
मेड़ता मंदिर के नगर सेठ चारभुजा नाथ एवं मीरा मंदिर के पुजारी की बेटी मुदिता शर्मा का भारतीय सिविल सेवा में चयन हुआ है। सामान्य केटेगरी में मुदिता शर्मा ने 381वी रैंक हासिल की है। मुदिता के पिता भगवती लाल शर्मा चारभुजा नाथ एवं मीरा मंदिर के पुजारी हैं। वह मेड़ता रोड की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल भी हैं। इससे पहले मुदिता एमबीबीएस भी कर चुकी है। जयपुर के अस्पताल में प्रैक्टिस भी कर चुकी है। मुदिता शर्मा शुरू से ही होनाहार स्टूडेंट में आती है। मुदिता ने दिल्ली में जाकर एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से यूपीएससी की तैयारी की है। अब मुदिता का भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन होने के बाद मीरा की मेड़ता नगरी में खुशी का माहौल है।
मुदिता शर्मा आरंभिक जीवन के बारे में जानकारी।
मुदिता शर्मा शुरू से ही पढ़ाई में काफी तेज थी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान दसवीं के एग्जाम में मुदिता पूरे देश में 15वे स्थान पर रहते हुए मेरिट में आए थी। मुदिता ने आठवीं तक मेड़ता शहर की मीराबाल स्कूल में पढ़ाई की थी। उसके बाद दसवीं की पढ़ाई शहर की बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल से पढ़ाई की थी। मुदिता ने दसवीं में प्रदेश में 15 स्थान हासिल किया था।
जयपुर की अभिजीत में भारतीय प्रशासनिक सेवा में 444वी रैंक प्राप्त की।
जयपुर की गोपालपुरा अर्जुन नगर में रहने वाले अभिजीत ने देश भर में 444 वी रैंक हासिल की है। अभिजीत के पिता अनूप सिंह ने बताया कि यह अभिजीत का दूसरा प्रयास था। इससे पहले उसने मुंबई में बीटेक के साथ यूपीएससी की तैयारी की थी। पहली बार मुख्य परीक्षा में वह असफल हो चुका था। ऐसे में इस बार उसने और ज्यादा मेहनत के साथ यूपीएससी की तैयारी की थी। उसी का परिणाम यह हुआ कि अब जीत इस बार सफल हुआ।
बीकानेर की बेटी अनुप्रिया चौधरी को यूपीएससी में 239 वां स्थान मिला।
बीकानेर की बेटी कनपुरिया चौधरी को यूपीएससी में 239 वां स्थान मिला है। ऐसे में उसका आईपीएस बनना तय माना जा रहा है, लेकिन वह आईएएस बनना चाहती है। बीकानेर में हेल्थ डिपार्टमेंट में संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी की बेटी अनुप्रिया फिलहाल दिल्ली में है। अनुप्रिया चौधरी के पिता डॉ देवेंद्र चौधरी का कहना है कि वह शुरू से ही अफसर बनना चाहती थी। अनुप्रिया ने हमेशा ही सर्वोच्च मेरिट में अपना स्थान बनाया है।
अनुप्रिया ने जयपुर के एमएनआईटी से बीटेक किया है। बीटेक करने के साथ ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। अनुप्रिया ने चौथी बार इस परीक्षा को दिया है, चारों ही बार उसने मुख्य परीक्षा पास की है। दूसरी बार इंटरव्यू दिया है।