बीकानेर, कोरोना का काल के कारण शिक्षा विभाग ने लगातार दूसरे साल भी सिलेबस में कटौती कर दी है। इस बार उन्हीं चैप्टर्स को हटाया गया है, जो अब तक नहीं पढ़ाई गए। पिछले साल की तरह गलतियों को ना दोहराते हुए स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेंनिंग उदयपुर और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने बड़ी बारीकी से सिलेबस में संशोधन किया है। शिक्षा निदेशालय इन दोनों के बीच में समन्वय का काम कर रहा है।
उदयपुर के SIERT एवं अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने किया एक साथ कार्य।
शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर के SIERT ने क्लास 1 से 8 और अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9 से कक्षा 12 तक का सिलेबस कम कर दिया है। दोनों विभागों की ओर से अलग-अलग आदेश जारी करके संशोधित सिलेबस जारी किया जाएगा। एक-दो दिन में ही संशोधित सिलेबस स्कूल तक पहुंचाने के आदेश जारी हो सकते हैं। राजस्थान प्रदेश में रीट परीक्षा की तैयारी के चलते इन दिनों बोर्ड चेयरमैन व्यस्त चल रहे हैं इसी कारण संशोधित कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं हो पाया है।
राजस्थान बोर्ड में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के सभी विषयों में 30 परसेंट पाठ्यक्रम किया कम।
राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 9 से 12 तक के सभी विषयों में 30 परसेंट पाठ्यक्रम कम कर दिया है। यह भी ध्यान रखा गया है कि शुरुआती पाठ्यक्रम नहीं हटाए जाएंगे। इसी के साथ चैप्टर का क्रम ध्यान में रखा गया है। फिजिक्स और केमिस्ट्री में एक चैप्टर किए बगैर दूसरे चैप्टर का उपयोग नहीं हो सकता है। ऐसे में इन्हें हटाने से पहले विशेषज्ञों से राय ली गई है। इसी तरह कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के वही चैप्टर हटाए गए हैं, जो शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन एजुकेशन में पढ़ाई नहीं थे। स्माइल योजना में जो चैप्टर नहीं पढ़ाए गए थे। उन्हें भी हटाया जा रहा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निर्देशक सौरभ स्वामी लगातार सिलेबस के संशोधन पर नजर रखे हुए हैं।
स्कूल अब शुरू हो चुके हैं लेकिन संशोधित सिलेबस अध्यापकों के पास नहीं है।
कक्षा 6 से 12 तक के सभी स्कूल शुरू हो चुके हैं, लेकिन सिलेबस में संशोधन अब तक नहीं होने से टीचर्स की चिंता है कि कहीं वह चैप्टर ना हट जाएं, जिन्हें पढ़ाया जा रहा है। इस समस्या का हल जब भी हो सकता है जब अध्यापकों को सिलेबस प्राप्त हो जाए। शिक्षा निदेशालय ने अध्यापकों को बुक्स के क्रम से ही चैप्टर बनाने के निर्देश दिए हैं, जिससे संशोधन होने के बाद कोई दिक्कत ना हो। कक्षा 1 से 5 तक कि ऑफलाइन क्लासेस भी 27 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। इन क्लासों को भी ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। यहां भी सिलेबस को लेकर असमंजस बना हुआ है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)