राजस्थान मे कल से यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं। यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम दिया गया है। इस योजना में 5 लाख रुपये तक का हेल्थ बीमा होगा। जिसमें सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। 1 से लेकर 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन होंगे। 1 मई से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस योजना के अंतर्गत गरीब तबके का प्रीमियम राज्य सरकार करेगी। इस योजना का फायदा राजस्थान का हर व्यक्ति उठा सकता है। उसे सालाना 850 रूपए का प्रीमियम भरना होगा।
मुख्यमंत्री ने इस साल के बजट में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज योजना लागू करने की घोषणा की थी। राजस्थान में पहले से केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को मिलाकर खुद की स्वास्थ्य बीमा योजना चला रखी है। यह उसी का मॉडिफाइड रूप होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए जन आधार कार्ड होना जरूरी है। जन आधार कार्ड के बिना योजना जिले रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा। जिनके पास जन आधार कार्ड नहीं है उन्हें पहले इसके लिए आवेदन कर रसीद लेनी होगी। जन आधार रजिस्ट्रेशन की रसीद दिखाकर जिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)