सीएम अशोक गहलोत भरतपुर की नगर विधानसभा के सीकरी कस्बे में आज दौरे पर आएंगे। जहां वह एक किसान सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही सीएम अशोक गहलोत 157 करोड के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
साथ ही 8 करोड के दो विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा महंगाई राहत शिविर और प्रशासन शहरों के संग अभियान का जायजा भी लेंगे। यह कार्यक्रम नगर रोड पर टोल टैक्स के पास आयोजित किया जाएगा।
सीएम अशोक गहलोत 2 बजे हेलीकॉप्टर से सीकरी पहुंचेंगे। सीएम के कार्यक्रम के लिए जर्मन हैंगर तकनीक से वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है। पंडाल में 30000 कुर्सियां लगाई गई है। इसके अलावा 20000 लोगों की जमीन पर बैठने की व्यवस्था की गई है। भीषण गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम में एक लाख पानी की बोतल रखवाई गई है।
सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए 1200 पुलिसकर्मियों और अधिकारियो को मौके पर तैनात किया गया है। जगह जगह पार्किंग बनाई गई है।
बता दे कि कांग्रेस के लिए भरतपुर की नगर विधानसभा सीट कमजोर मानी जाती है। इसलिए कांग्रेस ऐसी सीटों पर फोकस कर रही है। जहां पर वह कमजोर है। साल 2003 से नगर विधानसभा से कोई भी कांग्रेस प्रत्याशी अभी तक चुनाव नहीं जीता है।
सीएम अशोक गहलोत करेंगे आज भरतपुर का दौरा
85