जयपुर पुलिस ने शहर के मानक चौक इलाके से एक करोड़ की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिहार का रहने वाला है। लेकिन पिछले कुछ सालों से वह बांग्लादेश में ही रहता है। जयपुर पुलिस ने बुधवार को उसे यूपी के कानपुर से गिरफ्तार किया और जयपुर ले आई। गुरुवार को पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। आरोपी ने बताया कि वह चोरी करने के लिए जयपुर फ्लाइट से आता था। यहां आकर कई दिनों तक लुंगी और बनियान में रेकी करता। वारदात को अंजाम देकर वह फ्लाइट से वापस चला जाता। खास बात यह थी कि आरोपी ने नाम बदलकर तीन शादियां भी कर रखी थी और चोरी के बाद हर बार अलग-अलग पत्नियों के साथ रहता था।
डीसीपी (नॉर्थ) परिस देशमुख ने बताया कि मोहम्मद रज्जाक उर्फ कुदुस उर्फ मोहम्मद जमीरउद्दीन निवासी कटिहार बिहार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने करीब 15 दिन पहले मानक चौक में ज्वेलर्स के यहां से एक करोड़ की चोरी की थी। उन्होंने बताया कि रज्जाक ने बांग्लादेशी महिला से शादी कर रखी थी। जबकि एक पत्नी बिहार में रहती है। बांग्लादेश में भी उसने एक और शादी की थी लेकिन बाद में उसने पत्नी को छोड़ दिया। वह पिछले लंबे समय से बांग्लादेश में दिनाजपुर में दूसरी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। उसने पासपोर्ट भी बनवा लिया था। डीसीपी ने बताया कि गुरुवार को ही पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी जयपुर में वारदात के बाद बांग्लादेश फरार हो जाता था। चोरी की वारदात करने के लिए फ्लाइट से जयपुर आता था और चोरी का माल लेकर वापस चला जाता था।
आरोपी को गलियों में लेकर घूमि पुलिस तो पता चला 20 से ज्यादा चोरियां की-
आरोपी ने अपने साथी सलीम के साथ मिलकर 20 से ज्यादा चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वह जयपुर शहर में इतनी वारदात कर चुका है कि उसे अंदाजा भी नहीं है। इस पर पुलिस अधिकारी उसे शहर की गलियों में लेकर घूमे तो सामने आए कि वह 20 से ज्यादा चोरियां कर चुका है।
नाम बदलकर तीन शादियां की, पुलिस से बचने के लिए लोकेशन भी बदलता रहता-
आरोपी ने नाम बदलकर तीन शादियां कर रखी है। आरोपी इतना शातिर था कि वह हर वारदात के बाद अलग-अलग पत्नी के पास रहता ताकि पुलिस उसे पकड़ नहीं सके।
जयपुर में भी बना रखा था अलग से ठिकाना-
जयपुर में शास्त्री नगर में रहने वाले सलीम नाम के व्यक्ति के घर को अपना ठिकाना बना रखा था। जयपुर में सलीम के खिलाफ जालूपुरा, नाहरगढ़, कोतवाली और मानक चौक थाने में 7 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें सबसे पहला मुकदमा 2011 में जालूपुरा में दर्ज हुआ था। दोनों ने मिलकर 5 अगस्त 2019 को चौड़ा रास्ता में पालीवालों की गली में एक ऑफिस में ताले तोड़कर करीब 11.70 लाख रुपए और दो चांदी के सिक्के तिजोरी से चुराए थे। तब सेक्टर 4, मालवीय नगर निवासी प्रवीण कुमार जैन ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया था।
लुंगी बनियान में रेकी करता और फुटपाथ पर सोता आरोपी-
मोहम्मद रजाक ने जयपुर में करोड़ों रुपए की कई वारदातें की। कोतवाली एसीपी मेघ चंद मीणा, थाना प्रभारी विक्रम सिंह चारण की टीम ने चौड़ा रास्ता, अजमेरी गेट, किशनपोल बाज़ार, जालूपुरा, संजय सर्किल, माणक चौक, नाहरगढ़ इलाकों में सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। यहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज में मोहम्मद रज्जाक सफेद लुंगी और बनियान में नजर आया था। यहां तक कि कई बार वह फुटपाथ पर भी सोया।
ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में-
डीसीपी ने बताया कि मोहम्मद रज्जाक ट्रेन में पत्नी व बच्चों के साथ बांग्लादेश भाग गया था। तब हेड कांस्टेबल सुरेंद्र को बांग्लादेश जाने का पता चला। जयपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश रेलवे पुलिस से संपर्क कर ट्रेन को एक स्टेशन पर रुकवाया। रज्जाक वहां पर फर्जी नाम व पता बता कर बच कर निकल गया। पुलिस ने उसकी फोटो भेजी तब उसे दोबारा से कानपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा। रज्जाक को पकड़कर पुलिस कानपुर से जयपुर ले आई।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)