189
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
जयपुर| कोरोना अब जयपुर तक आ पहुंचा है। जयपुर के एसएमएस अस्पताल और जेके लोन अस्पताल में दो मरीज मिलने की जानकारी सामने आ रही है। हांलाकि दोनो की पहचान सामने नहीं आई है और न ही चिकित्सा विभाग के अधिकारी इस बारे में कुछ जानकारी दे पा रहे हैं। उनका कहना है कि आज शाम को जारी की जाने वाली रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी दे दी जाएगी। हांलाकि नए मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अब चिकित्सा विभाग के अफसर हरकत में आ गए हैं। इनमें एक मरीज भरतपुर का और दूसरा झुझुनूं का बताया जा रहा है।
इससे पहले जैसलमेर जिले में भी दो मरीजों के मिलने के बारे में पुष्टि हुई। इसके साथ ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लेने के निर्देश दिए गए है ताकि संपर्क में आये लोगों में ना फैले। कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के कारण देशभर का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है। केंद्र सरकार के हैल्थ डिपार्टमेंट ने सभी राज्यों को अलर्ट रहने के लिए कहा है और अपने अपने राज्य में चिकित्सा बंदोबस्त पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब राजस्थान का स्वास्थ्य विभाग में हरकत में आ गया। एसीएस हैल्थ शुभ्रा सिंह दवाईयों, मरीजों की संख्या के आधार पर बैड का बंदोबस्त, ऑक्सीजन उपलब्धता को सुनिश्चित करने समेत तमाम आवश्वक कार्य पूरा करने के लिए कहा है। साथ ही बड़े और छोटे अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने के बारे में भी कहा है ताकि उपकरणों और दवाईयों की आक्समिक चैकिंग हो सके। मॉनिटरिंग और प्रशिक्षण पर भी ध्यान देने के लिए कहा गया है। हर रोज रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी करने के साथ ही रिपोर्ट को तमाम आवश्यक जगहों पर भेजने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि कारोनो के नए वेरिएंट के चलते दो दिन पहले ही मीटिंग की गई थी।