बालेसर के खनन क्षेत्र में सोमानाडा रोड़ पर महादेव मंदिर के पास तेज रफ्तार क्रेन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया | हादसे के बाद क्रेन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया वहीं घायल को अस्पताल पहुँचाया |
जानकारी के अनुसार बालेसर के खनन क्षेत्र की तरफ जाने वाली सोमानाडा सिंगल रोड़ पर महादेव मंदिर के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार क्रेन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार सिहांदा निवासी रमेश पुरी पुत्र गुमान पुरी और तिबना निवासी मालाराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सियांदा शेरगढ़ निवासी अमनाराम पुत्र दीपाराम घायल हो गया | हादसे के बाद ग्रामीण लोग इकट्ठा हो गये जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई | मौके पर्फुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायल को अस्पताल पहुंचाया वहीं शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया |
परिजनों के अनुसार रमेश पुरी पहले दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले ही गाँव आया था। वह खान में कार्य करने के साथ- साथ पुरानी गाड़ियों को खरीद कर आगे बेचने का कार्य भी करता था। मृतक मालाराम व रमेश पुरी दोनों एक ही गांव के निवासी है। मालाराम को एक सेकंड हैंड बोलेरो कैंपर गाड़ी खरीदनी थी। वह गाड़ी दिखाने के लिए रमेश पुरी मालाराम को आज बालेसर लेकर आ रहा था। इनके साथ मालाराम का रिश्तेदार सिंहादा निवासी अमानाराम भी था। तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर गांव से पत्थर की खान में मजदूरी करने के लिए आ रहे थे। इस दौरान महादेव मंदिर के पास सामने से आ रही क्रेन से उनकी बाइक टकराने से हादसा हुआ।हादसे में रमेश पुरी और मालाराम की मौके पर ही मौत हो गई।
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com