66
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
जयपुर के नेहरू पैलेस स्थित पीएनबी बैंक के डिप्टी मैनेजर ने साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। बैंक के डिप्टी मैनेजर मीठालाल मीणा ने लिखित शिकायत दी कि उनके मोबाइल नंबर पर APK File का लिंक मैसेज मिला। इस लिंक को ओपन किया तो 31 मार्च को सुबह सवा 9 बजे उनके खाते से 2 लाख 37 हजार रुपए डेबिट हो गए।
रुपए डेबिट होने का मैसेज मोबाइल पर मिलने पर मैनेजर ने तुरंत 1930 पर फोन किया और खाता सीज कराया। मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने पैसा एचडीएफसी के एक बैंक खाते में लिया है। उस खाते के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।