87
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
सिरोही साइबर पुलिस ने करीब दो वर्ष पहले एक महिला के साथ एक करोड़ से अधिक की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के मामले में शामिल गैंग के दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। प्रार्थिया आबूरोड निवासी परमजीत कौर ने 3 जून 2022 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि करीब एक वर्ष पहले उसके पास एक मोबाइल पर कॉल आई। जिसने उसे विश्वास में लेकर बॉन्ड खरीदने के नाम पर उससे करीब एक करोड से अधिक की राशि अलग-अलग खातों में जमा करवाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की हर फ्लू से जाँच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने टीम बना कर दिल्ली में आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाकर गैंग के दो सदस्यों को दिल्ली के बिंदापुर नवादा के सैनिक नगर निवासी करणदीप पुत्र कुलदीप वर्मा व दरवेश पुत्र कुलदीप वर्मा को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए अपने दस्तावेज फर्जी बनाए हैं।