बीकानेर के खाजूवाला में हथियारबंद बदमाशों ने दिन-दहाड़े एक व्यक्ति के साथ लूटपाट की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। घरवाले व मोहल्ले के लोग बदमाशों से भिड़ गए। हालात बिगड़ते देख दो बदमाश भाग गए, जबकि एक बदमाश लोगों के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की। सुचना पर खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची। तब लोगों ने बदमाश को पुलिस को सौंपा।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर पांच में साजन झोरड़ का घर है। गुरुवार शाम को वह जमीन की रजिस्ट्री के संबंध में अपने दो अन्य रिश्तेदारों के साथ घर से कार में रवाना हुए। कार के घर के मुख्य द्वार से निकलते ही एक अन्य कार उनकी कार आगे आकर रुकी। कार में से तीन बदमाश नीचे उतरे। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। साथ ही उनके पास मौजूद से रुपयों से भरे बैग को छीनने की कोशिश की। इस घटना की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य और ग्रामीण मुकर पर पहुंचे और बदमाशों से भीड़ गये | लोगों को देख दो बदमाश फरार हो गये जबकि एक बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया | जिसकी ग्रामीणों ने धुनाई कर दी | जानकारी के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी खाजूवाला क्षेत्र के हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बदमाश को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से उसे पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया है। वारदात के संबंध में पीड़ित ने रिपोर्ट दी है। घायल युवक के साथियों की धरपकड़ के प्रयास कर रहे हैं।