राजधानी जयपुर के कानोता थाने से महज 200 मीटर की दूरी स्थित मुख्य बस स्टैंड पर सब्जी की दुकान के बाहर खड़े ठेले पर लहूलुहान हालत में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के दुकानदार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो लहूलुहान हालत में शव देखकर घबरा गए और पुलिस को सूचना दी गई।
सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और एफएसएल टीम को सूचना दी। साथ ही युवक की पहचान के लिए लोगों से पूछताछ की गई। सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। मृतक की पहचान नहीं हो पाई लेकिन मृतक के हाथ पर ब्रजमोहन नाम लिखा हुआ मिला वहीं पूछताछ में लोगों ने बताया कि शनिवार शाम को मृतक किसी अन्य व्यक्ति के साथ पास ही निजी अस्पताल में मुंह पर लगी चोट का उपचार करवाने गया था, जिसका हॉस्पिटल में उपचार भी किया गया और बताया की मृतक के पास पैसे नहीं थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। साथ ही घटना स्थल व आम रास्ते में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।