भरतपुर के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास शनिवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने एक सिर कटी लाश देखी जिससे लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया | धड़ से करीब 20 मीटर दूर शव का सिर मिला। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना कि जिसके बाद पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव के हिस्से को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुरुआती जांच में पता चला कि किसी ने धारदार हथियार से सिर काट दिया और बाद में कुत्ते उसे खींचकर ले गए। कुत्तों ने सिर भी नोच डाला जिससे फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है | पुलिस मृतक की पहचान कर हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है | शव के पास शराब की खाली बोतलें, गिलास और सिगरेट के पैकेट मिले हैं | एफएसएल टीम नमूने एकत्र कर हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।